निर्माण की धीमी प्रगति से नाराज विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने कार्यदाई कंपनी को दिया निर्देश

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 ब्यूरो प्रमुख - अंकित राय 

6 माह में पूरा मेडिकल कॉलेज करें हैंडओवर : राम यज्ञ मिश्रा

सुल्तानपुर । मेडिकल कॉलेज के निर्माण में लगी कंपनी बेहद धीमी गति से कम कर रही है। निरीक्षण पर पहुंचे विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा यह देखकर बेहद नाराज हुए, उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने की हिदायत दी, कहा कि 6 माह में पूरा मेडिकल कॉलेज हैंड ओवर हो जाना चाहिए, विशेष सचिव चिकित्सा राम यज्ञ मिश्रा  बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए आए ‌। उन्होंने निर्माण कार्य देखा तो खासी नाराजगी जताई।

 कहा कि इस बार हर हाल में एमबीबीएस की कक्षाएं और नर्सिंग कॉलेज नए सत्र में आरंभ होना है । इसलिए निर्माण में तेजी लाकर हर साल में 6 माह के भीतर मेडिकल कॉलेज हैंड ओवर किया जाए। इस दौरान जब उन्होंने गुणवत्ता की जांच करने के लिए डीपीआर मांगी तो वहां मौके पर नहीं पाई गई। इस पर भी उन्होंने कार्यदाई कंपनी को डांट लगाई। मेडिकल कॉलेज के अस्पताल परिसर में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने सफाई के निर्देश दिए । इसके साथ ही ओपीडी का भी निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्हें अर्थो कक्ष और पैथोलॉजी में डॉक्टर नहीं मिले। उन्होंने प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव से कहा कि दोनों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि इस समय अस्पताल में मरीजों पर लोड बहुत है। सीएचसी व पीएचसी से सामान्य मरीज भी रेफर किए जा रहे हैं । इसके लिए सीएमओ से बात की गई है।