युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
वास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं और उनमें मौजूद ऊर्जा का खास महत्व बताया गया है। इस शास्त्र के मुताबिक हर कार्य के लिए एक शुभ दिशा के बारे में बताया गया है जिसका प्रभाव घर में रहने वाले लोगों पर पड़ता है। इसके अलावा वास्तु में कुछ ऐसे नियम भी बताए गए हैं जो घर में सुख-समृद्धि लेकर आते हैं। यदि आप नया घर बनवाने वाले हैं तो इन वास्तु नियमों का ध्यान रखें। आइए जानते हैं इनके बारे में...
यहां बनवाएं पूजा घर
घर की उत्तर-पूर्व दिशा में बृहस्पति देव का वास माना जाता है ऐसे में पूजा घर इस दिशा में ही बनवाएं। मंदिर में देवी-देवताओं का मुख हमेशा पूर्व दिशा में ही रखें।
मुख्य द्वार रखें साफ
मान्यताओं के अनुसार, मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत ही प्रिय होती है ऐसे में यदि आप उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखें। घर के बाहर मौजूद गंदगी नेगेटिविटी का कारण बन सकती है।
इस दिशा में हो प्रवेश द्वार
घर में प्रवेश द्वार के लिए एक ही द्वार रखें। वास्तु मान्यताओं के अनुसार, मुख्य द्वार पर 3 दरवाजे शुभ नहीं माने जाते इसके अलावा प्रवेश द्वार के लिए पूर्व और उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है। भूलकर भी दक्षिण दिशा में प्रवेश द्वार न बनाएं इससे घर में नेगेटिविटी आती है।
मनी प्लांट लगाएं
घर की उत्तर दिशा में मनी प्लांट लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। मनी प्लांट लगाने के लिए हरे रंग का गमला इस्तेमाल करें यदि आप घर को हरा भरा बनाना चाहते हैं तो इस दिशा में कई और पौधे लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।
घर के बाहर न लगाएं ये पेड़
घर के बाहर उत्तर दिशा में गूलर, पाकड़ का पेड़ बिल्कुल भी न लगाएं इससे आंख से जुड़ी बीमारियां पैदा होती है। इसके अलावा घर में बेर, केला, पीपल और अनार का पड़े भी नहीं लगाना चाहिए इससे घर की बरकत चली जाती है।