धूमधाम के साथ मनाई गई लड्डू गोपाल की छट्ठी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

अमित लता सिंह

आजमगढ़। इनरव्हील क्लब ऑफ आजमगढ़ द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद लड्डू गोपाल का छट्ठी पूजन कार्यक्रम पूजा वैजयंती के आवास पर अध्यक्ष अमित लता सिंह के संयोजन में धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। पूजन अर्चन के उपरांत महिलाएं श्रीकृष्णा के भजनो ंपर भावविभोर नजर आई।

सर्वप्रथम लड्डू गोपाल को पूरे मनोभाव से सजाया गया। उनको नए वस्त्र पहनाए गए। वस्त्र पहनाते हुए यशोदा मां की तरह इनरव्हील की महिलाओं ने एक से बढकर एक गीत सुनाए। एक बार जहां श्रीकृष्ण गीतों की शुरूआत हुई तो देरशाम तक जारी रहा। इसके बाद प्रसाद आदि का वितरण हुआ।

 लड्डू गोपाल की छ्टठी पूजन देखने लायक रही, उपस्थिति महिलाएं श्रीकृष्ण रंग में रंगी नजर आई। अध्यक्ष अमितलता सिंह ने कहाकि भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना कराई है। उन्होंनें अपने इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट गिरजा यादव, एडिटर पुष्पा श्रीवास्तव, अन्नपूर्णा अग्रवाल,अनीता खंडेलिया मौजूद रही।