नदियों के कटान रोकने के लिए ठोकर का निर्माण व उपरी क्षेत्रों में अवर्षण के किसानों को फसल वीमाकी क्षतिपूर्ति के लिए युवा हल्लाबोल के सदस्यों कि भूख हड़ताल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ब्यूरो -रणजीत बहादुर सिंह

बलिया।सरयू के बाढ़ कटान को रोकने के लिए ठोकर का निर्माण व किसानों को फसल वीमाकी क्षतिपूर्ति के लिए भूख हड़ताल ग्राम पंचायत आदर सहित अन्य जगहो पर जिलाध्यक्ष निर्भय सिंह की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर पर नौजवानों ने भूख हड़ताल किया। इनका कहना है कि हर वर्ष वाढ़ आती है लेकिन लोग पहले बचाव हेतू ठोकरो का निर्माण क्यों नहीं होता जब वरसात शुरू हो जाता है ।

नदियों में पानी बढ़ने लगता है तब प्रशासन को बचाव कार्य हेतू ठोकर याद आता है तब तक काफी नुकसान हो जाता है। इस वर्ष वरसात भी काफी कम हुआ है धान के खेतो किसान महंगे डीजल लगाकर किसी तरह चाह रहे हैं कि कुछ भी हो जाय लेकिन उम्मीद कम ही है वैसे में किसानों को फसलवीमा का लाभ तत्काल मिले।इस मौके पर युवा हल्लाबोल के सभी सदस्य भूखहड़ताल में शामिल रहे।