शिक्षकों की तीन दिवसीय विज्ञान किट के प्रभावी प्रयोग हेतु प्रशिक्षण का कार्यक्रम समापन कर प्रमाण पत्र दिए गए

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के खैराबाद में बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के ऑडिटोरियम में प्राचार्य वी.के. दुबे के मार्गदर्शन में कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों की तीन दिवसीय विज्ञान किट के प्रभावी प्रयोग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रशिक्षण के तीसरे और अंतिम दिन की शुरुआत प्रार्थना, प्रेरणा गीत व प्रतिवेदन के साथ हुआ। 

उसके बाद सत्रों का संचालन संदर्भदाताओं द्वारा किया गया। संदर्भदाता अर्चना गुप्ता ने भौतिक विज्ञान और रसायन शास्त्र से संबंधित  विभिन्न  रुचिकर प्रयोग किए। सत्र बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक रहा। संदर्भदाता  सुबोधमान एवं  सुचिता शर्मा द्वारा जीव विज्ञान व रसायन शास्त्र के सत्र बड़े ही रोचक और प्रभावशाली ढंग से लिए गए। 

नोडल अधिकारी सीमा वर्मा द्वारा सूक्ष्मदर्शी के विभिन्न भाग,उनके कार्य,प्रयोग करते समय की गई सावधानी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके पश्चात प्रतिभागियों को ब्लॉकवार समूह कार्य दिया गया। प्रतिभागियों ने समूह कार्य का प्रदर्शन पूरी क्षमता के साथ रोचक ढंग से किया। प्रतिभागियों द्वारा पोस्ट टेस्ट गूगल फॉर्म द्वारा ऑनलाइन लिया गया। प्रशिक्षण का समापन संस्थान के प्राचार्य के आशीर्वचनों एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया ।