पृथ्वी पर पेड़-पौधे है जीवन का आधार : बोहरा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सांसियों का तला में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित, संरक्षण का लिया संकल्प

बाड़मेर । थार नगरी, बाड़मेर को हरा व क्लीन सिटी बनाने को लेकर सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से लगातार पौधारोपण कार्य किया जा रहा है । जिस कड़ी में सोमवार को सांसियों का तला राजस्व गांव में अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन एवं हरीराम सांसी की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें अलग-अलग किस्म के पौधे रापित किए गए । और उन्हें संरक्षित करने का कार्य कर संरक्षण का संकल्प लिया गया ।  

एक घर एक पौधा अभियान के संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने गांव में पौधारोपण करते हुए कहा कि हर घर में कम से कम एक पौधा हमारा प्रकृति के प्रति नैतिक दायित्व है । ऐसे में हमें अपने घर-परिवेश आदि में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। 

अमन ने कहा कि पृथ्वी पर पेड़-पौधे जीवन का मूल आधार है। जिसके सहारे सभी प्राणी अपना जीवन यापन करते है। इस दौरान मुकेश बोहरा अमन, हरीराम करालावत, कालूराम करालावत, हुकमाराम, दिनेश कुमार, लूणा खान, अयूब खान आदि उपस्थित रहे ।