सरयू के कटान से विस्थापित परिवारों की मदद के लिए आगे आया शासन, भेजी राहत सामग्री

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांसडीह (बलिया) : सरयू के कटान से भोजपुरवा में विस्थापित परिवारों को शासन द्वारा भेजी गयी राहत सामग्री बृहस्पतिवार को उपजिलाधिकारी बांसडीह राजेश गुप्ता ने लगभग 10 पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री में आटा ,चावल, लाई, आलू, बिस्किट ,गुड़ ,साबुन, माचिस रिफाइन आदि खाद्यान्न दिए गए हैं।

 इस दौरान एसडीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों को अन्य जरूरत की सामग्री भी मुहैया कराई जाएगी। साथ ही कटान के कारण विस्थापित हुए परिवारों को जमीन देकर उन्हें पुनः बसाया जायेगा। तत्काल राहत सामग्री में साथ साफ-सफाई एवं संक्रामक रोगों से बचाव की दवाएं भी इन परिवारों को ससमय उपलब्ध कराई जाएंगी। एसडीएम द्वारा राहत सामग्री पाकर पीड़ित परिवारों के चेहरे पर कुछ देर के लिये राहत के भाव दिखाई दिये।