गमगीन माहौल में निकला चेहल्लुम का जुलूस

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

खरगूपुर /गोंडा। गमगीन माहौल में चेहल्लुम का ताजिया जुलूस निकाला गया।स्थानीय नगर पंचायत स्थित पुरानी बाजार से चेहल्लुम के अवसर पर ताजिया जुलूस सैकड़ों लोगों के मौजूदगी में निकाला गया।यहां अलग-अलग स्थानों पर रखे गए ताजिया एक साथ गांधी चौराहे पर पहुंचा। 

जहां से मस्जिदिया स्थित कर्बला में सुपुर्द ए खाक कर दी गई। इस मौके पर मस्जिदिया चौराहे पर मेले का आयोजन हुआ।ताजिया जुलूस में बड़ी संख्या में महिला पुरुष अनुनाई शामिल रहे।सुरक्षा के दृष्टि से थानाध्यक्ष दिनेश सिंह सहित अन्य उपनिरीक्षक एवं महिला पुरुष आरक्षी तैनात रहे।