सड़कों पर एवं खेतों में घूम रहे छुट्टा जानवर, सरकारी दावे हवा हवाई

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

कर्नलगंज/गोण्डा। सड़कों पर खुले घूम रहे छुट्टा जानवरोंको अभियान चलाकर पकड़वाने और गोशाला में संरक्षित करने के लिए अभियान चलाकर दो दिन में गोण्डा-लखनऊ रोड पर छितौनी बॉर्डर से शहर तक छुट्टा जानवरों को पकड़ने का आदेश मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने दिया था। आला अधिकारियों की पहल पर टीम द्वारा पहले दिन रविवार को 34 जानवरों के पकड़ने और उन्हें संरक्षित कराने का दावा किया गया लेकिन विश्वस्त सूत्रों की मानें तो सिर्फ 21 छुट्टा जानवरों को पकड़ा गया। 

वहीं दूसरे दिन महज खाना पूर्ति की गई। जिम्मेदार अफसरों के दावे की पोल खोलते हुए बुधवार को गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर कई जगहों पर छुट्टा जानवर झुंड बनाकर घूमते दिखे। यही नहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में भी  बड़ी संख्या में इन छुट्टा जानवरों ने काफी आतंक मचा रखा है और किसानों की फसलों को तबाह कर भारी नुक़सान पहुंचा रहे हैं। 

कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में छुट्टा जानवरों को पकड़ने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है और अधिकारी,कर्मचारी,जानवरों को पकड़ने के नाम पर महज कागजी खानापूर्ति कर रहे हैं। इसकी हकीकत बुधवार को देखे जाने पर कर्नलगंज कस्बे में बसस्टाप चौराहे के पास, ग्राम कादीपुर के पास, पिपरी पेट्रोल पंप, भलियन पुरवा, कटरा घाट सरयू पुल के आसपास हाईवे के के बीचोंबीच डिवाइडर पर एवं सड़क के किनारे दोनों तरफ और अन्य कई स्थानों पर काफी संख्या में छुट्टा जानवरों, गोवंश का जमावड़ा दिखाई पड़ा। यही नहीं दूसरी तरफ ग्रामीण इलाकों में भी बड़ी संख्या में इन छुट्टा जानवरों ने काफी आतंक मचा रखा है और किसानों की फसलों को तबाह कर भारी नुक़सान पहुंचा रहे हैं।