मनुष्य जीवन में सेवा से बढ़कर कुछ नही : बोहरा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गाइड व स्काउट विद्यार्थियों को भेंट किए 30 जोड़ी शूज

बाड़मेर । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, बाड़मेर में गाइड व स्काउट गतिविधि संचालन में सहयोग को लेकर शुक्रवार को धारीवाल शूज, बाड़मेर भामाशाह सुरेश धारीवाल ने शिक्षक मुकेश बोहरा अमन की प्रेरणा से 15 गाइड व 15 स्काउट विद्यार्थियों को शूज भेंट किए ।

शिक्षक डालूराम सेजू ने बताया कि सांसियों का तला विद्यालय के विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग व समर्पण के भावों के बीजारोपण को लेकर गाइड व स्काउट ग्रुप का संचालन प्रारम्भ किया गया । जिसमें सहयोग को लेकर भामशाह सुरेश धारीवाल की ओर से 15 गाइड व 15 स्काउट विद्यार्थियों को शूज भेंट किए । जिस पर विद्यालय परिवार ने उनका आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इस अवसर पर शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि मनुष्य जीवन में पर-सेवा से बढ़कर कुछ भी नही है । हमें पल-प्रतिपल प्राणीमात्र की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए । गाइड व स्काडट का प्रथम कर्तव्य ही सेवा है । अमन ने कहा कि भामाशाह श्री सुरेश धारीवाल के इस सहयोग का हम खूब-खूब आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते है । इस दौरान प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, उषा जैन, मिथलेश चौधरी, चन्द्रकला सिहाग, रिया शर्मा, सीमा शर्मा सहित बच्चे उपस्थित रहे ।