युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
हिन्दी धरोहर है,जीवन के आधार की,
राष्ट्र की संस्कृति और अस्मिता
की पहचान है हिन्दी,
राष्ट्र और समाज की आत्मा है,
भारत मां के मस्तक की शोभा है हिन्दी
मीरा के काव्य में हिन्दी
सूरदास के गीतों में हिन्दी ,
तुमसी की रामायण में हिन्दी ,
संतो के बचनो में हिन्दी ,
दुनिया में होता है वही देश ,
प्रतिष्ठा का पात्र जिसे होता,
अपनी भाषा पर अभिमान ,
हमें भी अभिमान है,
अपने राष्ट्र और देश की धरोहर हिन्दी पर,
क्योकि हिन्दुस्तान की आवाज है हिन्दी ,
हर दिल कि धड़कन है हिन्दी...
स्वरचित
डॉ. मधु आंधीवाल
अलीगढ़
madhuandhiwal53@gmail.com
983738270