युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
समाज सेवा है सबसे बड़ी मानवता : अरविंद सिंह
जहानागंज आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के धनारबांध गांव निवासी स्वर्गीय राम आधार सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर उनके पुत्र मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें आसपास के करीब 10 गांव से 275 लोगों ने जांच करा कर दवा लेकर शिविर का लाभ उठाया कार्यक्रम के आरंभ में पत्रकार अरविंद सिंह सौरभ उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने स्वर्गीय राम आधार सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया इसके पश्चात शार्प रिपोर्टर पत्रिका के संपादक पत्रकार अरविंद सिंह ने फीता काटकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों असहायों की मदद के साथ ही समाज सेवा सबसे बड़ी मानवता होती है ।
उन्होंने कहा कि अपने पिता की पुण्यतिथि पर मिथलेश सिंह ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर क्षेत्र के तमाम ऐसे लोगों को सुविधा प्रदान किया जो धन के भाव में चाहकर के भी उच्च स्तरीय डॉक्टर के यहां नहीं पहुंच पाते है इस शिविर में उपस्थित डॉक्टर आर पी सिंह डॉक्टर अर्जित सिंह के साथ अन्य चिकित्सकों ने भी पूरी निष्ठा के साथ लोगों की जांच करके उन्हें दवा दिया जो अत्यंत सराहनीय कार्य है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मिथिलेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले चिकित्सकों पत्रकारों एवं क्षेत्रीय लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि लोगों का स्नेह प्यार और आशीर्वाद यदि इसी तरह मिलता रहा तो आगे और भी बड़ा कार्यक्रम करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अच्युतानंद त्रिपाठी चंद्रीप यती दिनेश सिंह मनीराम यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।