युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
ब्यूरो / भरौली (बलिया) : मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे गाजीपुर जनपद से होते हुए बलिया जनपद में एन एच 31 पर सीमा में प्रवेश के बाद बिजली विभाग बिहार में बन रहे एनटीपीसी का बॉयलर गाड़ी संख्या HR63D0072 गुजरात बड़ौदा से चौसा बक्सर तक ले जाना है ।
जिसे भरौली गोलंबर होते हुए निकल गया जगह-जगह पर घंटा जाम में फंसा रहा वहीं कई पेड़ों की डाली को ध्वस्त करते हुए बिजली तार तक टूटे हुए निकल गया लोगों का जमाना लग रहा भरौली तक पहुंचने में करीब 3 घंटे का समय लगा जिससे प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा प्रशासन की सूझबूझ के चलते वहां निकला वहीं आम पब्लिक बॉयलर को देखने के लिए रास्ते के दोनों तरफ भी लगाए रहे।