छात्र की हत्याकांड के चौबीस घंटे के अंदर हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

■ मेले में हुए विवाद बना हत्या का कारण ,हत्याकांड में शामिल गिरफ्तार दोनो हत्या करना स्वीकार किया

ब्यूरो / बांसडीह (बलिया) : करम्मर में हुए बादल हत्याकांड में दो अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया । 30 अगस्त को खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव निवासी बादल पटेल (20) पुत्र हरेराम पटेल की हत्या सोते समय चाकू से गोदकर कर दिया था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द व अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण वर्मा ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक खेजुरी व अन्य टीमों को निर्देशित किया था।

प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय मय फोर्स, डाग स्क्वायड व फारेंसिक टीम द्वारा तत्परता पूर्वक घटना स्थल से अभिलेखीय व इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के भीतर ही घटना कारित करने वाले अभियुक्त विशाल राजभर पुत्र सीताराम राजभर (निवासी शिवरामपुर थाना बांसडीह  बलिया) व 16 वर्षीय एक बाल अपचारी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनसे एवं मृतक से 23 अगस्त को बड़ागांव के मेले में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसका बदला लेने के लिए हम कई दिनों से फिराक में थे लेकिन उचित अवसर नही मिल पा रहा था। उस उचित अवसर मिलने पर हम लोगो ने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय एवं उनके हमराह रहे।