सुमित सिंह चंद्रवंशी का गाना ''बलमुआ चल गइले परदेश'' में नज़र आएंगी रानी चटर्जी .!

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

12 सितम्बर को 11 बजे सुबह में रिलीज़ किया जाएगा सुमित सिंह चंद्रवंशी का गाना ''बलमुआ चल गइले परदेश''

भोजपुरी गीत संगीत में विरह गीत का एक अलग ही स्थान है, और यदि वो विरह यदि किसी नव विवाहिता का अपने पति को लेकर हो तो उसकी वेदना और भी बड़ी हो जाती है । ऐसी ही विरह वेदना से भरे एक बेहतरीन गीत के साथ फिल्म अभिनेता गायक और गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी और प्रियंका सिंह की आवाज में कल 12 सितम्बर को चंद्रवंशी  एंटरटेनमेंट से रिलीज होगा। 

निर्माता अमित सिंह चंद्रवंशी के चंद्रवंशी एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित इस गीत को लिखा है खुद सुमित सिंह चंद्रवंशी ने और इसका संगीत बनाया है आर्यन पॉटर ने । वहीं इस गीत के कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं । इसके परचकर संजय भूषण पटियाला है।  गीत " बलमुआ चल गइले परदेश " का वीडियो भी बेहद खूबसूरत बना हुआ है और इसके वीडियो में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हर दिल अजीज अभिनेत्री रानी चटर्जी नज़र आने वाली हैं ।

सुमित सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि जब वे इस गाने की परिकल्पना कर रहे थे तभी उनके मन मे सिर्फ रानी चटर्जी का ही ख़्याल आ रहा था । इसी कारण से उन्होंने रानी चटर्जी को अपने इस गाने में लेने का निर्णय ले लिया । अब रानी चटर्जी ने अपने अभिनय से इस गाने को और भी बेहतरीन बना दिया है और एक विरहन के रूप में उन्हें देखकर लग रहा है कि हाँ वास्तव में यह गाना उनके लिए ही बना हुआ है । बलमुआ चल गइले परदेश गीत आगामी 12 सितम्बर को 11 बजे सुबह में रिलीज़ किया जाएगा ।