हापुड़ की घटना पर तहसील अधिवक्ताओं में आक्रोश

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मार्टीनगंज/ आजमगढ़। प्रदेश के हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन संगठन मार्टीनगंज के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश देखने हो मिला। वहीं हापुड़ प्रशासन के कार्यशैली के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए अधिवक्ताओं ने मार्टिनगंज उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह के माध्यम से महा माहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि जिलाधिकारी हापुड़ व पुलिस अधीक्षक हापुड़ का स्थानांतरण तत्काल हो।

और दोषी पुलिसकर्मी जिन्होंने बर्बरतापुर अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया उन्हें निलंबित किया जाय। और फर्जी तरीके से अधिवक्ताओं लिखे गए मुकदमे को वापस लिया जाए। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए । जिससे प्रदेश के करोड़ों  अधिवक्ता खुद को सुरक्षित महसूस करें जहां उपस्थित रहे अध्यक्ष अवनीश सिंह संचालन मंत्री बद्रिका प्रसाद यादव, सुभाष चंद्र, पूर्व मंत्री प्रेमचंद,कोषाध्यक्ष गुलाबचंद भारती, मंत्री श्रीपति यादव, सुशील कुमार यादव, मांता प्रसाद यादव, बृजेश सिंह, राजू विजय तिवारी, सुरेंद्र मिश्रा आदि रहे ।

 वहीं जब इस संबंध में संवादाता बृजेश कुमार सिंह ने मार्टिनगंज उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह वार्ता की तो उन्होने कहा की हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना को लेकर आज मार्टिनगंज तहसील अधिवक्ताओं का मांग प्राथना  प्राप्त हुआ है जिस प्राथना पत्र को संबंधित अधिकारियों को भेज दिया जायेगा और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के संबंध में शासन से जैसे ही कोई आदेश निर्देश आता है उसे बाखुवी पालन कराया जाएगा।