पैसा न देने पर पीएम आवास योजना के पात्रों को बनाया अपात्र

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

पात्र करते रह गए इंतजार, अपात्रों को भेज दी धनराशि

मनिहारी (गाजीपुर) : पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. एम खालिद ने मुख्यमंत्री पोटल पर दिनांक 11 मई 2023 को आनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत सन्दर्भ संख्या-40019523011821 को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर उपायुक्त ( स्वत: रोजगार) गाजीपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया। 

उपायुक्त (स्वत रोजगार) गोपाल कृष्ण चौधरी ने अधिकारियों को अपनी जांच आख्या- 320 दिनांक 22 अगस्त 2023 को प्रस्तुत करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत बुजुर्गा, विकास खण्ड मनिहारी में (1) राजेश पुत्र रम्मन व (2) रमावती पत्नी रम्मन को आवास आवंटित कराया गया जो एक ही परिवार मे दो लोगों को आवास आवंटित किया गया।

वहीं इन लोगों का आवास निर्माण में जमीनी विवाद है,तथा बिना आवास निर्माण करायें अथवा प्रथम किस्त का उपभोग किये ही पंचायत सचिव परवेज अलि ने त्रुटिपूर्ण जीयो टैग कर रिपोर्ट लगाकर द्वितीय क़िस्त रुपए 70000.00 जारी करा दिया तथा (3) रुबी पत्नी राजबीर अपात्र व्यक्ति को आवास आवंटित कराया गया है। इसी प्रकार विकास खण्ड देवकली के ग्राम पंचायत तारडीह में (1) रीता पत्नी मनोज व (2) लीलावती पत्नी लक्ष्मीकांत दो अपात्र व्यक्तियों को आवास आवंटित कराया गया है। 

जिसके लिए सम्बंधित पंचायत सचिव दोषी हैं। इस जांच से असंतुष्ट आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. एम खालिद ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि मेरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पोटल पर 11 मई 2023 को शिकायत दर्ज कराई थी कि मनिहारी विकास खण्ड के परवा व बुजुर्गा तथा देवकली विकास खण्ड के तारडीह ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक अनियमितता की गई हैं। इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। 

मेरे आनलाइन शिक़ायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा उपायुक्त स्वत रोजगार गाजीपुर को अपने पत्रांक 366,प्र०म०आ०ग्रा/ 2023-24 दिनांक -18-5-2023  को जांच अधिकारी नामित करते हुए शिकायत कर्ता की उपस्थिति में करते हुए,सुस्पष्ट जांच आख्या उपलब्ध कराएं जाने का आदेश दिया गया था। 

इसके बाद भी उपायुक्त स्वत रोजगार अधिकारी गोपाल कृष्ण चौधरी दारा दो महीने तक जांच प्रक्रिया लटकाए रखा गया। वही खण्ड विकास मनिहारी की ग्राम पंचायत परवा व बुजुर्गा, तथा देवकली विकास खण्ड की ग्राम पंचायत तारडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना में की गई। 

व्यापक अनियमितता की जांच के लिए नामित जांच अधिकारी गोपाल कृष्ण चौधरी उपायुक्त गाजीपुर द्वारा अपने जांच आख्या में लीपापोती करते हुए पांच लोगों को अपात्र घोषित किया है।और वहीं दर्जनों चिंहित अपात्रओं को लाभ पहुंचा दिया गया है।

तथा ग्राम पंचायत परवा की आज तक जांच ही नहीं की गई है। सबसे मजे की बात यह है कि देवकली विकास खण्ड के तारडीह ग्राम पंचायत में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जिन लोगों को अपनी जांच आख्या में अपात्र घोषित कर दिया था। उसमें से पांच अपात्रों को उनके खाते में धन भेज दिया गया। और जो पात्र थे, वह इस योजना से वंचित रह गए।