नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। थाना तीतरो क्षेत्र में शाम के समय एक नाबालिग युवती अपनी बहन के साथ पलठेडी रोड के जंगल में घास लेने गई थी। इसी दौरान एक युवक द्वारा उसे दबोच लिया गया। पीड़िता की छोटी बहन की सूचना पर युवती के परिजन एवं पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। युवती बदहाल अवस्था में मिलने के बाद पुलिस ने तत्पर्यता दिखाते हुए घटना की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी बेलखेड़ी हिंदू निवासी बताया जा रहा है।