कृषकों को वितरित किये गये लाही बीज मिनी किट

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच । तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने एसडीएम सदर डॉ. पूजा यादव व अन्य अधिकारियों के साथ ग्राम जौहरा के कृषक अश्विनी कुमार वर्मा पुत्र स्वामी लाल वर्मा, धनी लाल पुत्र बड़कऊ, योगेश कुमार पुत्र जुगल किशोर, गोदनी बसाही के जितेन्द्र चौहान पुत्र भोला चौहान, मसीहाबाद के सतीश पाल पुत्र राम दयाल व राम दास पाल पुत्र बैजू, अजातापुर के राजेश कुमार पुत्र गुरूवचन, श्यामू पुत्र शिव मंगल, बड़ागांव के अबरार अहमद पुत्र मो. यूसुफ व बरहिया के चन्द्रसेन पुत्र सियाराम को लाही बीज मिनी किट का वितरण किया तथा 03 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा 03 बच्चों को अन्नप्रासन कराया।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर डॉ. पूजा यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिन्स वर्मा, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।