पुण्यतिथि पर वृद्धाश्रम में बांटे कपड़े

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

प्रतापगढ़। लालगंज तहसील क्षेत्र के कंजास, किठावर गांव के रहने वाले समाजसेवी रामलखन चतुर्वेदी एंव उनके भाई वेदप्रकाश चतुर्वेदी ने चिलबिला स्थित वृद्धाश्रम में बुद्धवार को जाकर वहां रह रहे वृद्धजनों को कपड़ा एंव अन्य जरुरी सामान वितरित किए। सामान पाकर वृद्धजनों को चेहरे पर खुशी दिखी। इस दौरान आर.एल. चतुर्वेदी ने कहा कि "मै आपका बेटा बनकर आुकी सेवा में आया हूं और अक्सर आता रहूंगा। उन्होने कहा कि यहां आकर उन्हे आत्मीय संतुष्टि मिल रही है । 

पिता भगवान शास्त्री के 31वीं पुण्यतिथि पर श्रीभगवान कुंज के आवास पर सांय चार बजे से भोजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र व समाज के हजारों लोग पहुंचे थे। उन्हे आयोजक द्वारा भोजन करने के पश्चात दक्षिणा (धनराशि) देकर उनको यथोचित प्रणाम किया गया। वेदप्रकाश चतुर्वेदी बताते हैं कि वे सभी भाई मिलकर पिता जी के पुण्यतिथि पर विगत 31 वर्ष से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। इस दौरान विद्यासागर चतुर्वेदी, सत्यप्रकाश चतुर्वेदी, जयप्रकाश, सूर्यप्रकाश, विजय प्रकाश, पुष्पेन्द्र, रमाशंकर, रवि प्रकाश, वेदप्रकाश, अंजनी अमोघ, जोनू शुक्ल आदि मौजूद रहे ।