वो लड़की हूँ

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 


हाँ मैं एक लडक़ी हूँ

हाँ मैं वो ही लडक़ी हूँ

जो अपनी हो तो

चार दीवारी में कैद रखतें हो।

किसी ओर की हो तो

चार दीवारी में भी

नज़रे गड़ाए रखतें हों।


हाँ मैं एक लडक़ी हूँ

हाँ मैं वो ही लडक़ी हूँ

जो अपनी हो तो

घर की इज्जत समझते हो।

किसी ओर की हो तो

सरेआम चार लोगों के बीच

उसकी इज्जत उछालते हो।


हाँ मैं एक लडक़ी हूँ

हाँ मैं वो ही लडक़ी हूँ

जो अपनी हो तो

प्यार,मोहब्बत से दूर रखते हो

किसी ओर की हो तो

मोहब्बत के नाम से उसके

जिस्म की ख्वाहिश करते हो।


राजीव डोगरा

पता-गांव जनयानकड़

पिन कोड -176038

कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

9876777233

7009313259

rajivdogra1@gmail.com