जिलाधिकारी ने 29 लाभार्थियों को दिया प्रतीकात्मक चेक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

फतेहपुर। आज दिन बुधवार को मा० मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के साथ लोक भवन लखनऊ में संवाद किया गया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर गाँधी सभागार कलेक्ट्रेट फतेहपुर में मा०सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति की उपस्थिति में देखा व सुना गया।  

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम रक्षाबन्धन के उपलक्ष्य में उपस्थित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों द्वारा उपस्थित मा० जन प्रतिनिधियों / अधिकारीगणों को रक्षासूत्र बांधा गया तदोपरान्त मा० जन प्रतिनिधियों / अधिकारीगणों द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को मिष्ठान वितरित कर नित प्रति भविष्य में आगे बढ़ने की कामना की गयी। 

उन्होंने बेटियो के निरन्तर प्रगति के लिए कन्या सुमंगला योजना की धनराशि 15 हजार से बढ़ाकर 25 कर दी जो बेटियो को आगे की शिक्षा व भविष्य के निर्माण में सहायक होगी। 

जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मा० केन्द्रीय राज्यमंत्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष व जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने मुख्यमंत्री कन्या सुगंगला योजनान्तर्गत जनपद के उपस्थित 29 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक उपलब्ध कराते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी तथा पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रही लाभार्थियों को मिष्ठान वितरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान मा० केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा जनपदवासियों को रक्षाबन्धन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी और मा०विधायक खागा, जहानाबाद, मा०भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को रक्षासूत्र बाधते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। 

उन्होने कहा कि रक्षाबन्धन पर्व भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक है यह प्राचीनकाल से निरन्तर चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजना प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना बेटियो के लिए आगे बढ़ने एवं उनके सपनों में पंख लगाने का कार्य कर रहे है। महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और महिलाओ, बेटियो की हर संभव मदद की जा रही है जिससे कि हर क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने भविष्य का निर्माण कर सके और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी और उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियों व लाभार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र पटेल, विधायक जहानाबाद, श्रीमती कृष्णा पासवान विधायक खागा, श्री आशीष मिश्रा भाजपा जिलाध्यक्ष, श्रीमती श्रुति जिलाधिकारी, श्री सूरज पटेल, मुख्य विकास अधिकारी, श्री प्रमोद कुमार चन्द्रौल जिला विकास अधिकारी, श्री ऋषान्त कुमार श्रीवास्तव जिला प्रोबेशन अधिकारी, लाभार्थीगण व निराश्रित महिलाओं सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।