जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत के लिए बड़ा अवसर: शीतल टण्डन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

व्यापार, उद्योग, जलवायु परिवर्तन, मानव कल्याण व विश्व शांति के लिए नए द्वार खुलेंगे

सहारनपुर । उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों की नई दिल्ली में 9 और 10 सितम्बर को भारत की मेजबानी में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन की विस्तृत जानकारी व चर्चा करने हेतु बुलायी गयी विशेष बैठक मेें व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि विश्व के सबसे प्रभावशाली समूह ‘ग्रुप ऑफ 20’ के शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए जिस प्रकार की भव्य तैयारियां व अतिथियों का स्वागत किया गया है। 

इससे देश का प्रत्येक जागरूक नागरिक प्रफुल्लित है और पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस सम्मेलन को आम जन से जोड़ा गया। श्री टण्डन ने कहा कि 21वीं का नया भारत जो सबसे कठिन दौर में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। असहमतियों के दौर में सहमति और समाधान पर जोर दे रहा है तथा वसुधैव कुटुम्बकम और अतिथि देवों भवः की अपनी शाश्वत रीति नीति पर आगे बढ़ते हुए नया भारत दुनिया भर के दिग्गजों का ऐतिहासिक स्वागत कर रहा है। उन्होंने कहा कि जी-20 में शामिल देशों की आबादी दुनिया की 65 प्रतिशत आबादी है और इसमें विशेष आमंत्रित देशों व अन्य संगठनों को जोड़ा जाए तो 85 प्रतिशत जी.डी.पी. का प्रतिनिधत्व 20 देश करते हैं। 

श्री टण्डन ने कहा कि सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन, विश्व शांति, महिला सशक्तिकरण,आर्थिक विकास, डिजीटज अर्थव्यवस्था, कर्ज संकट प्रबन्धन तथा एक धरती-एक परिवार-एक भविष्य का नारा आने वाले समय में सार्थक सिद्ध होगा। इस सम्मेलन के आयोजन से भारत की विश्व मंच पर मजबूत साख बनी है और सबको साथ लेकर चलने, युद्ध और स्वास्थ्य से जुड़े संकट, क्रिप्टो करंसी के नियमों पर फैसला, सूचनाओं के साथ सांझा प्लेटफार्म ऐसे विषय है, जिस पर सकारात्मक विचार एवं निर्णय पूरे विश्व को एक नई दिशा देकर शांति की ओर ले जायेंगे।

श्री टण्डन ने कहा कि जी-20 की शुरूआत वर्ष 1999 में की गयी और वर्ष 2008 से शिखर सम्मेलनों का आयोजन लगातार हो रहा है। इसके सदस्य देशों में भारत, अर्जेनटीना, ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रिका, कोरिय गणराज्य, टर्की, यूनाईड किंगडम व अमेरिका जैसे बड़े देश शामिल है तथा यूरोपीय संघ भी इसका सदस्य है, स्पेन को स्थायी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है। 

इसके प्रचार-प्रसार व आम जनों को इस सम्मेलन से जोड़ने के लिए जी-20 की अध्यक्षता हमारा कार्यकाल खत्म होने तक भारत के 60 शहरों में 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जा चुकी होंगी और इनमें 125 देशों के एक लाख से भी अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। 

श्री टण्डन ने कहा कि व्यापार और उद्योग जगत से जुड़े लोगों को आशा है कि इस सम्मेलन में शामिल हुए देशों के आपसी सहयोग से भारत में उद्योग और व्यापार जगत को बढ़ावा मिलेगा तथा इस क्षेत्र में प्रगति के नए आयाम स्थापित होंगे। प्रत्येक भारत वासी को भारत द्वारा इस भव्य सम्मेलन का आयोजन अतिथियों को सम्मान देने व सरकार की कार्य योजना पर गर्व है। क्योंकि  हमारे देश के प्रधानमंत्री जी-20 की पंचायत के सरपंच हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मेजर एस.के.सूरी, कर्नल संजय मिडढा, सतीश ठकराल, मुरली खन्ना, अभिषेक भाटिया, अशोक मलिक,संजीव सचदेवा, प्रवीन चांदना, भोपाल सिंह सैनी, आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।