युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के उत्तर प्रदेश के रामपुर आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। आयकर विभाग सभी दस्तावेजों और एक-एक चीज को बारीकी से खंगाल रहा है। साथ ही आजम खान के करीबियों पर भी छापेमारी की जा रही है। वहीं, कार्रवाई कर रहे विभाग के अधिकारियों के सामने आजम खान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उनकी आय का एकमात्र स्रोत भैंसों की डेयरी है। दूध बेचने से दिन का 20000 आता है, उसी आमदनी से घर चलता है।
दरअसल आजम खान पर हो रही कार्रवाई में जुटे एक अधिकारी ने एक निजी चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि सपा नेता आजम खान का दर्द लगातार दिख रहा है। आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला खान दोनों ही अपनी जेल में गुजारे दिनों को याद कर रहे थे और उसी की कहानी भी आयकर अधिकारियों को बता रहे थे।
उन्होंने कहा कि आजम खान ने अधिकारियों को बताया कि उन्हें पार्टी से उतनी मदद नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी। आजम खान ने कहा कि जिन लोगों को मैंने सत्ता में काबिज करवाया, वहीं लोग साथ दे देते तो यह हालत न होती। हालांकि, मुझे कोई चिंता नहीं है। मेरे साथ यहां की पब्लिक का सपोर्ट है, जिन्होंने 10 बार से ज्यादा बाद मुझे विधायक बनाया।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनका घर खर्च भैंसों की डेयरी से चलता है। बता दें कि सपा नेता आजम खान के आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी आज शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। विभाग ने खान और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कर चोरी की जांच के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 30 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली।
समाजवादी पार्टी नेता से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी करने के लिए आईटी कर्मियों की टीमें बुधवार को रामपुर, मेरठ, लखनऊ, गाजियाबाद, सहारनपुर और सीतापुर सहित शहरों में पहुंचीं। खान के रामपुर आवास पर गुरुवार को भी तलाशी ली गई।