युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक अयान मुखर्जी की मच अवेटेड मूवी वॉर 2 की रिलीज डेट फाइनल हो चुकी है। इस मूवी को मेकर्स 2025 में रिलीज करेंगे। बता दें कि इस फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी वॉर’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। जिसके बाद फैंस वॉर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
इसी के साथ फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने वॉर 2 की तैयारी शुरू कर दी है। जिसे इस बार सिद्धार्थ आनंद की जगह आयान मुखर्जी बनाने वाले हैं । जिसके लिए आयान मुखर्जी ने कमर कस ली है। अब खबर ये है की इस फिल्म की रिलीज डेट पर भी निर्माता-निर्देशक ने पक्की मुहर लगा दी है।
रिपोर्ट की मानें तो ‘वॉर 2’ बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म के निर्माता-निर्देशक फिल्म को साल 2025 में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी पर रिलीज करने की सोच रहें हैं ।
अगर बॉलीवुड की फिल्मो का इतिहास देखा जाए तो गणतंत्र दिवस हमेशा से ही बॉलीवुड के लिए एक अच्छा मौका माना जाता है। फिर चाहें अग्निपथ हों या फिर पठान।निर्माता आदित्य चोपड़ा और ऋतिक रोशन दोनों ने ही इस बात को बखूबी से जानते हैं। अब वॉर 2 के मेकर्स इस फिल्म के लिए 2025 गणतंत्र दिवस पर अपनी आँख जमा कर बैठे हुए हैं ।
बता दें कि ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ भी साल 2024 गणतंत्र दिवस पर ही आने वाली है। जिसमें दीपिका पादुकोण भी ऋतिक के अपोजिट नजर आएंगी। बता दें कि सूत्रों के मुताबिक ये एक टेंटेटिव डेट है। हालांकि इस बात पर अभी आधिकारिक तौर पर मुहर लगनी बाकी है। यह फिल्म इस साल नवंबर तक फ्लोर पर जाने वाली हैं। हो सकता है कि फिल्म को बनने में समय लग जाए। लेकिन मेकर्स फिल्म को गणतंत्र दिवस के आस पास ही बॉक्स ऑफिस पर लाने की तैयारी में है।