युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
छप्पन भोग की दुकान का हुआ उद्घाटन
जहानागंज आजमगढ़ । पढ़ा लिखा शिक्षित व्यक्ति अपनी कला हुनर के अनुरूप यदि कोई भी दुकान खोलकर उसे संचालित करता है तो स्वरोजगार की दिशा में यह एक सार्थक कदम है उक्त बातें पूर्व मंत्री व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने शुक्रवार को बालक मोढ़ पर छप्पन भोग मिष्ठान भंडार के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं उन्होंने कहा नौकरी कि तलाश में भटककर अपने जीवन का कीमती वक्त बर्बाद करने से अच्छा है कि की स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाय ।
श्री सिंह ने कहा जहानागंज में एक अच्छी मिठाई के दुकान की जरूरत थी जो इस छप्पन भोग के खुलने से पूरी हो जाएगी श्री सिंह ने कहा कि बाजार के विकास में भी दुकानों के खुलने की भूमिका अत्यंत महत्तवपूर्ण होती है उन्होंने कहा कि आज मिठाई की दुकान खुली है तो कल गाड़ी की दुकान या किसी कारखाने की दुकान भी खुल सकती है इससे बाजार के विकास के साथ साथ युवाओं का हौसला भी बढ़ेगा और बेरोजगारी भी कम् होगी ।लखनउ में रायाल पद्मा के संचालक राजीव सिंह ने कहा कि रोजगार कोई छोटा नहीं होता है बस उसे पूरी ईमानदारी और मनोवेग से चलाने की जरूरत होती है।
आदमी छोटे से ही बड़ा बनता है। दुकान संचालक अभिमन्यु सिंह ने सबके प्रति आभार प्रकट किया इस अवसर पर प्रमुख रमेश कन्नोजिया उदयशंकर चौरसिया राणा प्रताप सिंह एस के डी विद्या मंदिर धनहुआ के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह कैम्ब्रिज प्ले वे स्कूल के प्रबंधक राकेश सिंह राजेश सिंह मन्नू सिंह अभिसेन सिंह चंचल चौबे आनंद गुप्ता दिलीप मिश्रा अतुल चौबे दीपक यादव अशोक यादव शमशेर सिंह विजय कुमार सिंह अमित कौशल कुलदीप बौद्ध सहित तमाम लोग उपस्थित थे ।