नाली निर्माण के नाम पर ठेकेदार द्वारा सड़क खोदकर छोड़ दी गई ठेकेदार की लापरवाही कहें या सड़क की बदकिस्मती

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

अफ़ज़ल अली बेहट

जलभराव कीचड़ होने के कारण राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल सड़क पर मिट्टी फैलने से प्रतिदिन हो रहे राहगीर चोटिल

सहारनपुर। जहानपुर जनता रोड मार्ग पहले तो गड्ढों में तब्दील हो गया था ग्रामीणों की मांग पर सरकार द्वारा आरसीसी रोड का निर्माण कराया गया लेकिन नियामतपुर मे नाला निर्माण के लिए सड़क को खोदा और पाइप डालकर मिट्टी से बंद करदिया गया और 10-12 मीटर सडक गड्ढे में तब्दील है।

 उस पर रोड का निर्माण नहीं कराया गया वर्षा होने पर जल भराव की स्थिति बन जाती है। गड्ढे से मिट्टी निकलकर सड़क पर फैल जाती है राहगीरों को आवागमन में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वाहन धंस जाते हैं। प्रतिदिन मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति स्लिप होकर चोटिल होते हैं। 

ठेकेदार द्वारा बड़ी लापरवाही की गई है आपको बता दें। यह जनता रोड दर्जनों गांव को जनपद मुख्यालय से जोड़ने वाला संपर्क मार्ग है ग्रामीणों का  लोक निर्माण विभाग के जई व ठेकेदार के  प्रतीक भारी आक्रोश है बृजेश संदीप राहुल कुलदीप  इसरार  मुरसलीन आदि का कहना है की अगर सड़क का निर्माण पुरा न हुआ तो शिकायती पत्र लेकर जिलाधिकारी से मिल कर समस्या से अवगत कराया जाएगा।