दलित विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों का कांग्रेस पूरजोर विरोध करती है - अखलाख अहमद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़। मोदी सरकार में दलित और मुस्लिम वर्ग निशाने पर है, शायद ही आज किसी थाने में दलित एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो पा रहा हो, एक बार फिर से दलितों, पिछड़ों, मुस्लमानों का उत्पीड़न किया जा रहा हैं वहीं कांग्रेस द्वारा बनाए गए कानून जिसमे दलितों की जमीन गैर दलितों द्वारा खरीदे जाने पर रोक थी उसे योगी सरकार ने खत्म कर दिया अब कोई भी दलित को डरा-धमकाकर उनकी जमीनों को हथिया लेगा। कांग्रेस ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमे जय जवाहर-जय भीम के सपने को साकार किया जा सकता है। दलित विरोधी केंद्र सरकार की नीतियों का कांग्रेस पूरजोर विरोध करती है।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आजमगढ़ मण्डल के प्रभारी अखलाख अहमद ने कांग्रेस कार्यालय पर दलित-मुस्लिम जनसम्पर्क सप्ताह कार्यक्रम के दौरान शनिवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहीं। उन्होंने आगे कहाकि आयरन लेडी कही जाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने दलित परिवारों को गुजर बसर करने के लिए जमीनों के पट्टे देकर दलित समाज का उत्थान किया वहीं आज भाजपा सरकारों में दलित समाज का उत्पीड़न किया जा रहा है। बाबा साहब पर जातिगत टिप्पणी वाले लेख छापने वाले गीता प्रेस को पुरस्कृत कर दलितों की आत्मा पर चोट किया जा रहा है। वहीं सभी में कानून समानता लाने के नाम पर यूनिफार्म सिविल कोड के बहाने भविष्य में आरक्षण को भी खत्म करने का रास्ता खोला जा रहा है क्योंकि आरक्षण भी एक विशेष अधिकार है जो समाजिक आधार पर सिर्फ दलितों और पिछड़ां को मिला है।

 दलित और पिछड़ों के साथ केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार लगातार अन्याय कर रही और अब तक के उनकी उपलब्धियों को कुचलने का काम कर रही हैं ऐसे में प्रदेश उपाध्यक्ष अखलाख अहमद ने बताया कि 1989 में जब दलित और मुस्लिम कांग्रेस को सीधे वोटिंग करते थे तो पूरे देश में भाजपा के पास केवल दो ही सांसद होते थे। मुस्लिम इस बात को समझते हुए कांग्रेस में लौटने का निर्णय कर चुका है अब दलित अपने पुराने घरे में लौट आती है तो भाजपा सांसद बनाने तक को भी तरस जाएगी। उन्होंने कहाकि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी समुदाय वोट कर सकते है। केंद्र की ओच्छी राजनीति को जनता समझ चुकी है इसलिए उन्होंने अपील किया कि दलित, मुस्लिम के साथ सभी समुदाय को पुनः कांग्रेस को वोट देकर फिर से जय जवाहर जय भीम के सपने को पूर्ण करें और देश में कांग्रेस की सरकार बनाने काम करें।

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेंस के प्रदेश सचिव/प्रभारी वाराणसी संदीप कूपर ने कहाकि जय जवाहर-जय भीम, जय भीम जय जवाहर को केवल कांग्रेस की नीतियों से साकार किया जा सकता है आज तक अल्पसंख्यकों के नाम पर केवल राजनीति की गई जबकि अल्पसंख्यकों का पूर्ण विकास करने काम केवल कांग्रेस सरकार में हुआ। कुछ पार्टियां केवल सामाजिक वैमनस्यता फैलाने का काम करती है जबकि कांग्रेस भारत जोड़ो समाज जोड़ो पर काम करती है। उन्होंने कहाकि दलित-मुस्लिम के बीच जनसम्पर्क को तेज करते हुए पार्टी को मजबूत करें। कार्यकर्ता ही कांग्रेस की ताकत रही है 2024 में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अभी से ही जी-जान से जुट जाए और देश से संविधान विरोधी ताकतों को उखाड़ फेंकने का काम करें। इस मौके पर अजीत राय, आजम खां गोल्डी, जमाल अख्तर, औरंगजेब आजमी, रजित, मिंटू आदि मौजूद रहे।