जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ : 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण एवं राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ की छात्रा द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई, जो काफी सराहनीय रहा।

 इसी के साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार आजमगढ़ में मा0 सांसद श्री दिनेश लाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया।

जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

 इसी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।