आइब्रो बनवाते वक्त नहीं होगा दर्द, अपनाएं ये घरेलू तरीके

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

थ्रेडिंग करवाने से लड़कियां बहुत डरती है क्योंकि इस दौरान होने वाला दर्द सहन करना मुश्किल हो जाता है लेकिन बिना आइब्रो करवाए चेहरे की खूबसूरती भी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में आपकी परेशानी सुलझाते हुए आज आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताएंगे जिनका इस्तेमाल करने से आपको थ्रेडिंग के दौरान बिल्कुल भी दर्द नहीं होगा। तो आइए जानते हैं... 

एक जगह से करवाएं थ्रेडिंग 

लड़कियां हर बार अलग-अलग पार्लर में जाकर थ्रेडिंग करवाती हैं लेकिन इससे अलग-अलग लोग आपकी आइब्रो पर एक्सपेरिमेंट करते हैं जिससे त्वचा पर ज्यादा जलन होती है। ऐसे में यदि आप चाहती हैं कि आइब्रो करवाते समय आपको ज्यादा दर्द न हो तो हमेशा एक ही जगह से थ्रेडिंग करवाएं।  

बर्फ से करें मसाज 

थ्रेडिंग करवाने के बाद आइब्रो वाले हिस्से पर बर्फ की मसाज करें। इससे भी आपका दर्द काफी कम होगा। आइब्रो के आस-पास वाली जगह पर इसे लगाने से दर्द से काफी आराम मिलेगा।

पाउडर लगाए 

थ्रेडिंग करवाने से पहले पाउडर लगाएं। पाउडर लगाने से त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी और बाल भी आसानी से निकलेंगे। इस तरह आपको थ्रेडिंग के दौरान ज्यादा दर्द नहीं होगा। 

एलोवेरा जेल 

आईब्रो करवाने के बाद अगर आपको जलन महसूस होती है तो आप एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल लगाने से जलन तो कम होगी इसके अलावा आइब्रो पर आई रेडनेस भी दूर होगी। एलोवेरा जेल से 10 मिनट मसाज करें। आपको फर्क दिखने लगेगा।

खीरा 

खीरा लगाने से भी आपको त्वचा पर होने वाले दाने और जलन से राहत मिलेगी। खीरा लेकर 2-3 मिनट के लिए आइब्रो पर रगड़ें। धीरे-धीरे दर्द दूर होने लगेगा। 

च्विंगम चबाएं 

दर्द से बचने के लिए आप च्विंगम चबा सकती हैं। इसके लिए जब भी थ्रेडिंग करवाएं तो तेजी से च्विंगम को चबाएं इस तरह से भी दर्द काफी कम होगा। 

दूध 

दूध भी जलन दूर करने में मदद करेगा। खासतौर पर कच्चे दूध का इस्तेमाल करने से दर्द काफी कम होगा। एक बर्तन में कच्चा दूध डालें फिर इसमें रुई डूबोकर आईब्रो के आस-पास लगाएं। दर्द से राहत मिलेगी।