युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। Viral एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें सबसे बड़ा सरप्राइज वाला फैसला तिलक वर्मा को मौका देना रहा। आईपीएल के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक वर्मा को टी-20 डेब्यू करने का मौका मिला था। जहां उन्होंने अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया और उन्होंने शानदार पारियां खेलते हुए 172 रन बनाए। इसके बाद उन्हें एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली।
इस बीच एशिया कप में जगह मिलने के बाद पहली बार तिलक वर्मा का रिएक्शन सामने आया है। बीसीसीआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर तिलक वर्मा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने मन की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में तिलक वर्मा एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद कह रहे है कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एशिया कप के लिए चुना जाऊंगा। मैंने सोचा था कि भारत के लिए वनडे और टी-20 में मुझे खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन एशिया कप की टीम में चुना जाना मेरे लिए सपने से कम नहीं। एक ही साल में मुझे टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला और कुछ ही समय बाद एशिया कप में जगह।
इसके साथ ही तिलक वर्मा ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रोहित भाई ने मुझे हमेशा बैक किया। आईपीएल में भी जब मैं आया था तो रोहित भाई ने मुझे स्पोर्ट किया और कहा कि प्रेशर लेने की जरूरत नहीं है, हमेशा अपने खेल को इंजॉय करे।
रोहित भाई ने साथ ही कहा था कि अगर तुम्हें कभी भी मेरी हेल्प की जरूरत पड़े तो बस एक कॉल या मैसेज कर देना मैं हमेशा मदद के लिए तैयार रहूंगा। हालांकि, मैं काफी खुश हूं और कॉन्फिटेंड हूं कि मैं वनडे में भी शानदार परफॉर्म करूंगा, क्योंकि मैंने अंडर 19 और घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।