यातायात प्रभारी रामगोविन्द मिश्रा कई वाहनों चालान कर डांफर सीज किया

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

रूरा कानपूर देहात : कस्बे में आए दिन बालू गिट्टी व मौरंग से ओवरलोड वाहन बनी सड़को नालों को नुकसान हो रहा है जिसको लेकर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मोनू गुप्ता कई व्यापारियों के साथ तत्कालीन थाना प्रभारी को ज्ञापन दे ओवरलोड वाहन पर रोक लगाने की मांग कर चुके है। 

यातायात प्रभारी रामगोविन्द मिश्रा ने सोमवार को कस्बे में कई वाहनों का चालान किया और एक बिना नंबर के बड़े डमफर को सीज कर थाना में खड़ा कराया। यातायात प्रभारी रामगोविन्द मिस्रा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों को अभियान चला कार्यवाही की जायेगी।