युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
सराहनीय कार्य कर रही रोशन आईं बैंक की टीम
सहारनपुर। परिजनों ने महिला के मरणोपरान्त उनकी इच्छानुसार नेत्रों को दान कर दूसरे के जीवन में उजाला लाने का सराहनीय कार्य किया है। रोशनी आईबैंक की टीम को राधा स्वामी परिवार डा.दीपक खुराना ने जानकारी दी कि नुमाईश कैम्प डेरा उत्तम दास वाली गली में श्रीमती सीता सलूजा के परिजन सीता सलूजा की मृत्यु उपरान्त उनकी इच्छानुसार उनके नेत्रों का दान करना चाहते है।
जिस पर रोशनी आई बैंक की चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ. श्वेता एवं टैक्नीनिशियन सिया कश्यप, अध्यक्ष सूरज जैन ने मौके पर पहुंचकर आंखों का कोर्निया निकाल लिया ताकि दूसरे के जीवन में उजाला लाया जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष सरदार बलजीत सिंह चावला, सचिव डॉ. वी.पी.त्यागी, डॉ. ए.के.सिंह,दीपक शर्मा, अंशु जैन, लक्ष्य नारंग, अमन मेंहदीरत्ता, मनीष सलूजा आदि मौजूद रहे।