दिनों-दिन बढ़ रही बिजली कटौती

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

वजीरगंज/गोंडा। क्षेत्र में एक तरफ तो अवर्षण की स्थिति है वहीं दूसरी तरफ बिजली कटौती का समय दिनों-दिन लगातार बढ़ता जा रहा है।क्षेत्र के वजीरगंज,मोहनपुर,रघुराज नगर टिकरी व डुमरियाडीह विद्युत उप केंद्रों पर सुबह 8 बजे विद्युत आपूर्ति बंद की जाती थी वहीं अब 5 बजे ही आपूर्ति ठप कर दी जाती है।फिर पूरे दिन भर में एक से दो घण्टे की सप्लाई दी जाती है। शाम को 8 बजे पुनः कटौती शुरू हो जाती है।जो दो से तीन बार में कई घण्टों की होती है।

अचानक आई खराबी भी बिजली कटौती का कारण बनती है। एक तरफ जहां विद्युत ट्यूबवेल उपभोक्ताओं को सिंचाई के लिए अन्य माध्यमों का सहारा लेना पड़ रहा है, वहीं इस भीषण गर्मी व उमस में अंधेरे में रात बिताना भारी पड़ रहा है। तारों से सटी पेड़ों की डालियों व झाड़ियों को साफ करने की प्रक्रिया में अनवरत लगे संविदा कर्मियों की मेहनत के बावजूद 18 घण्टे के स्थान पर लगभग 12 घण्टों की आपूर्ति उपभोक्ताओं को हो पा रही है।