शिव ठाकरे को डेट करने वाली बात पर डेजी शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-आई बहुत सख्त हैं....

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस कही जाने वाली डेजी शाह इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस हाल ही में कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला फेमस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थी। जहां उसी शो में बिग बॉस 16 के पहले रनरअप रहे चुके शिव ठाकरे भी नजर आए थे। ऐसे में शो में दोनों की दोस्ती काफी ज्यादा पसंद की गयी थी। साथ ही दोनों के डेटिंग की खबरें भी जमकर वायरल हो रही थी। ऐसे में अब इस खबर पर खुद डेजी शाह ने अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं। 

जहां एक्ट्रेस का स्टेटमेंट आपको भी हैरान कर देगा। दरअसल हाल ही में डेजी शाह अपने और शिव की डेटिंग अफवाहों पर बात करती नजर आई हैं. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि वे शिव को डेट नहीं कर रही हैं और न ही वे दोनों कभी कपल बन सकते हैं। दरअसल एक मीडिया ग्रुप से बात-चित के दौरान डेजी यह कहते दिखी हैं की- फिलहाल तो हमारा दोस्ती वाला बॉन्ड है। 

बॉन्ड्स सोच के नहीं बनाए जाते हैं.. बस बन जाते हैं। मैं यहां से सोचकर नहीं गई थी कि शिव मेरा अच्छा दोस्त बनेगा... लेकिन बन गया। डेटिंग के सवाल पर आगे डेजी ने कहा- शिव की आई बहुत सख्त हैं.. बेचारे की कुछ चलती नहीं है, जहां तक मैं जानती हूं... शिव की आई ने बोला है उसे कि वो उसके लिए अमरावती में पहले से ही लड़की ढूंढ रही हैं। 

वही अब डेजी का ये स्टेटेमेंट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। साथ ही फैंस अब इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर अपना रिएक्शन देते हुए भी दिख रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की-शिव की आई कड़ी हैं इसलिए ये अपने कदम पीछे हटा रही हैं, वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हैं की-36 आएगी 36 जाएगी, शिव की लिए कुड़ी तो उसकी आई ही लाएगी। 

वही एक यूजर ने तो कमेंट कर यह तक लिख दिया हैं की-लड़की का चक्कर हैं बाबू भईया वही अब इस तरह के कमेंट कर यूजर्स लगातर एक्ट्रेस की मजे लेते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि डेजी शाह फिल्म जय हो में सलमान खान के साथ दिखाई दी थीं। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिनमें हेट स्टोरी 3 और रेस 3 शामिल है। वहीं शिव ठाकरे बिग बॉस 16 में नजर आए थे  जहां वो शो के पहले रनरअप बने थे। वही ये दोनों एक साथ श्खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का हिस्सा बने थे। जहां शो में इन दोनों की दोस्ती को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।