ध्वज संहिता का पालन करते हुए पूर्ण सम्मान के साथ फहराएं तिरंगा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

अफ़ज़ल अली बेहट

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के साथ देश के वीरों की शहादत को याद कर श्रद्धांजलि दें : शाहनवाज अंसारी

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के युवा सपा नेता शाहनवाज अंसारी ने कहा की  देश को आजाद हुए 76 साल हो चुके हैं अंग्रेजों के शासनकाल से हमारे देश के वीरों ने  अपनी जान की कुर्बानी देकर  देश को आजाद कराया हमें एक स्वतंत्र राष्ट्र का हिस्सा होने पर गर्व महसूस करना चाहिए जहां बोलने की आजादी है, अपने तरीके से जीवन जीने की आजादी है। 

हमें किसी की गुलामी नहीं करनी है.इसी दिन हमें अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह स्वतंत्रता हमें कोई एकाएक नहीं मिली थी। बल्कि यह देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दशकों तक किए संघर्ष, त्याग, बलिदान का नतीजा था। इन आजादी के मतवालों ने देश को आजाद कराने में अपना सब कुछ दांव पर लगा दियाआज, जब हम यहां भारतीय स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं, तो हमारा दिल उन अनगिनत बहादुर आत्माओं के लिए गर्व और कृतज्ञता से भर जाता है। 

 जिन्होंने हमारी प्यारी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए अथक संघर्ष किया। स्वतंत्रता दिवस भारतीय लोगों की बहादुरी, टीम वर्क और दृढ़ भावना की विजय का प्रतीक है तथा इसीलिए ब्लॉक मुजफ्फराबाद के युवा सपा नेता मोहम्मद शाहनवाज अंसारी ने कहा कि हम सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की। आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देता हैं, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे को मज़बूत बनाकर देश हित मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे इंक़लाब ज़िन्दाबाद इंक़लाब ज़िन्दाबाद।