गोल्डेन कार्ड धारक लाभार्थी के परिवार के सभी सदस्यों का बनेगा गोल्डेन कार्ड

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बहराइच। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के गोल्डेन कार्ड धारक लाभार्थी परिवारों के अन्य सदस्यों को शत-प्रतिशत कार्ड बनाये जाने केे उददेश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में विकास खण्ड हुज़ूरपुर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) बी.पी.एम. बी.सी.पी.एम., चिकित्साधिकारी, सी.एच.ओ., पंचायत सहायक, कोटेदार व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने निर्देश दिया कि अभियान चलाकर एक सप्ताह में गोल्डेन कार्डधारक लाभार्थी परिवारों के सभी सदस्यों का कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें।

 सबसे पहले बच्चों का कार्ड बनाया जाय। सीडीओ ने निर्देश दिया कि पंचायत सहायक स्थान व तिथि का मुनादी के माध्यम से गांव में प्रचार-प्रसार कराकर कोटेदार, सीएचओ, आशा बहू, पंचायत सहायक समन्वय कर ग्राम के शत प्रतिशत लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाय।

सीडीओ ने कोटेदारों को निर्देश दिया कि पंचायत सहायक व आरोग्य मित्रों से समन्वय कर अन्त्योदय व श्रम कार्डधारक लाभार्थी परिवारों के सदस्यों का भी गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार पंचायत सहायक व आरोग्य मित्रों को निर्देश दिये गये कि शेष अन्य लोगों, शेक डाटा कार्डधारक परिवारों के कार्ड बनवाना सुनिश्चि करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हुज़ूरपुर संदीप सिंह, चिकित्सा अधीक्षक हुज़ूरपुर डॉ. अभाष अंकुर श्रीवास्तव, डीआईएसएम अमित सिंह सहित खाद्य निरीक्षक, एडीओ पंचायत व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।