ये देश दे रहे हैं अपने यहां बसने का मौका, वीजा के साथ विदेशी सरकार रहने के लिए देगी पैसे

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

विदेश घूमने के साथ ही बहुत से लोग दूसरे देशों में बसने का भी सपना देखते हैं। जब वह किसी विदेशी जगह की तस्वीरें देखते हैं तो वह ख्वाब सजाने लगते हैं कि काश वह उस जगह पर जाकर रह पाएं। लेकिन किसी दूसरे देश में रहना तो दूर वहां घूमने जाना भी हर किसी के लिए आसान नहीं होता।

घूमने के लिए टूरिस्ट वीजा से लेकर पढ़ाई या नौकरी के लिए वीजा पाने के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं। हालांकि भारतीयों के लिए विदेश में रहने का सपना साकार हो सकता है। दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जो भारतीयों को अपने देश में बसने का मौका दे रहे हैं। खास बात ये है कि इन देशों का वीजा आसानी से मिल जाएगा, साथ ही रहने के लिए विदेशी सरकार पैसे भी देगी।

दरअसल, कुछ देश हैं, जहां की जनसंख्या बहुत कम है। यहां शहरों में रहने के लिए लोग नहीं हैं, या फिर बड़ी उम्र के लोग हैं, ऐसे में विदेशी सरकार युवाओं को बसने के लिए और शहर भरने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जो भारतीयों को अपने देश में बसने का मौका दे रहे हैं।

एंटीकाइथेरा, ग्रीस

ग्रीस में एंटीकाइथेरा नाम का द्वीप है, जहां 50 से भी कम लोग रहते हैं। यहां की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए दूसरे देशों के नागरिकों को मौका मिल रहा है। इस बसने के लिए ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चर्च मदद करेगा। रहने के लिए पैसे दिए जाएंगे। तीन साल के लिए आपको एंटीकाइथेरा में रहना होगा, जिसके लिए करीब 45,241 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।

आयरलैंड

उत्तर पश्चिमी यूरोप का एक खूबसूरत सा देश आयरलैंड द्वीप भारतीयों को अपने यहां बसने का अच्छा मौका दे रहा है। आयरलैंड सरकार ने आयरिश स्टार्ट अप एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत सरकार आयरलैंड में व्यवसाय शुरू करने के लिए इच्छुक उद्यमियों को पैसा और मदद देगी। साथ ही एक साल का वीजा और 41,56,622 डॉलर की फंडिंग दी जाएगी। आयरलैंड में रहने के लिए आपको आवेदन करना होगा, सिलेक्ट होने पर धनराशि और वीजा दिया जाएगा।

इटली

रोमांटिक और सुंदर से देश इटली में भी रहने का सपना साकार हो सकता है। इटली की सरकार 'इन्वेस्ट योर टैलेंट इन इटली' नाम का कार्यक्रम चला रही है, इस कार्यक्रम में इच्छुक छात्रों और शोधकर्ताओं को यहां रहने के लिए पैसा और एक साल का वीजा दिया जाएगा।

इटली के कैंडेला शहर में भी जनसंख्या को बढ़ाने के लिए सिंगल व्यक्ति को 66,505 रुपये और चार व अधिक लोगों के परिवार को करीब 1,66,264 रुपये की फंडिंग की जाएगी। इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए आपके पास 6 लाख के पैकेज वाली नौकरी होनी जरूरी है।

अल्बिनेन, स्विट्ज़रलैंड

स्विट्जरलैंड के अल्बिनेन गांव में 250 से भी कम लोग रहते हैं। इस गांव की आबादी को बढ़ाने के लिए स्विस सरकार ने वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश की। परिवार के साथ बस रहे हैं तो प्रति वयस्क 23,63,098 रुपये और प्रति बच्चा 9,45,239 रुपये दिए जा सकते हैं। कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए स्विस नागरिकता होना आवश्यक है, यानी परमानेंट रेजिडेंस परमिट होना चाहिए।

पुर्तगाल

पुर्तगाल में स्टार्टअप वीजा कार्यक्रम जारी है, जिसमें देश में व्यवसाय शुरू करने के लिए इच्छुक उद्यमियों को धन व सहायता दी जाती है। इस कार्यक्रम के तहत एक साल का वीजा और 41,56,825 रुपये की फंडिंग मिल सकती है।