युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
गोण्डा । गोंडा में उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद-न्यायालय एवं समस्त तहसील स्तर पर किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के सचिव नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनपद न्यायाधीश ब्रजेन्द मणि त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी डाॅ0 दीनानाथ अपर जिला जज सहित जनपद न्यायालय गोण्डा के सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।