युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
मनिहारी (गाजीपुर ) : हम हिंदुस्तानी ट्रस्ट के ओर से ब्लॉक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य ट्रस्टी अश्वनी कुमार यादव ने लोगों से पौध लगाने के साथ ही उनके संरक्षण पर भी ध्यान देने को कहा। बन विभाग के उपनिदेशक प्रदीप कुमार ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए,मनुष्यों द्वारा जितने पेड़ काटे जाते हैं, पहले उतने पौधों को जरुर लगाना चाहिए।ग्राम सभा तिलेसड़ा के कम्पोजिट विद्यालय , विद्यालय के निकट खेल के मैदान व ग्राम सभा में पर्यावरण बचाने, पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से " मिशन ग्रीन " कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसके तहत कुल लगभग 300 पौधों का वृक्षारोपण कराया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि हरि राजभर, पूर्व प्रधान नंदलाल यादव , राम शब्द यादव , जितेन्द्र यादव कम्पोजिट विद्यालय तिलेसड़ा के प्रधानाध्यापक श्री सुभाष चंद्र , सहायक अध्यापक राम नवल सिंह , राजकुमार सिंह, हरिहर सिंह , प्रियंका यादव , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लालसा देवी, शिक्षामित्र ऊषा यादव, कालिका , दूधनाथ ,राजदेव , रामनगीना, गुलाब आदि लोग उपस्थित रहे।