दीदारगंज पुलिस के सराहनीय कार्य की हो रही चौतरफा प्रसंशा

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

मार्टिनगंज/आजमगढ़ : मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर बाजार में स्थित भवानी सिंह हवेली में रह कर फेरी करने वाले ग्राम बजरंगनगर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर निवासी कमलेश ने 7अगस्त को दीदारगंज थाने में तहरीर देते हुए कहा की कुछ घंटे पहले हमारे 7वर्षीय बेटे धनंजय को हमारे रिश्तेदार दिलीप नायक चोरी से उठा ले गया। 

वहीं किटनैपिंग की सूचना सुनते ही थाना प्रभारी नदीम अहमद के होश उड़ गए और थाना प्रभारी ने तत्काल धारा 363,202 का मुकदमा दर्ज करते हुए किटनैपर दिलीप नायक का नंबर सर्विलांस व करेंट लोकेशन निकाला तो पता चला किटनैपर का लोकेशन शाहगंज स्टेशन पर है तो फौरन जीआरपी व आरपीएफ को सूचित करते हुए  पीड़ित पिता संग शाहगंज स्टेशन पहुंच कर आने जाने वाले सभी लोगों की तलाशी ली तभी किडनैपर का लोकेशन चेंज होकर प्रयागराज हो गया । 

तो पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। जहां बड़ी मुश्किल से थाना प्रभारी को दिलीप नायक के घर नंबर मिला तो पुलिस द्वारा बच्चा सही सलामत देने का दबाव बनाया गया। जहां किटनैपर के परिजनों द्वारा आज कल में उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला वहीं स्थानीय पुलिस की तो रात दिन की नीद बेचैनी में तब्तील हो गई । वहीं थाना प्रभारी ने कहा की काफी मशक्कत के बाद आज सफलता मिली है बच्चे को कानपुर से वापस मगाया गया मेडिकल चेकप व विधिक कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। 

जहां थाना परिसर में अपने इकलौते बेटे धनंजय को सही सलामत पाकर पिता कमलेश की आंख से अंशू छलक पड़े और दीदारगंज थाना प्रभारी व योगी सरकार की पुलिस प्रशासन को धन्यवाद करते हुए कहा अगर पुलिस तत्परता से हमारे बच्चे को ढूढने में नहीं लगती तो न जाने हमारे बेटे के साथ क्या होता।वहीं एक तरफ धनंजय को उसके परिजनों को सौंप कर दीदारगंज पुलिस ने सकून की सांस ली तो दूसरी तरफ थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी व स्थानीय पुलिस द्वारा इस सराहनीय कार्य का क्षेत्र प्रशंसा हो रही।