‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ व ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के उपलक्ष्य में विहान बालिका विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृति कार्यक्रम

बहराइच । आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने तथा देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में 09 से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ व ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के उपलक्ष्य में श्रम विभाग के अन्तर्गत हुजूरपुर रोड स्थित विहान आवासीय बालिका विद्यालय में सद्भावना संस्था तथा लायंस क्लब बहराइच के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ध्वज, स्टेशनरी का भी वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति और देशप्रेम से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी को श्रमिकों की ओर से खादी से निर्मित राष्ट्रध्वज भेटं किया गया। 

जबकि विद्यालय, लांयस क्लब व फेड्स क्लब द्वारा डीएम को स्मृति चिह्न भेट किया गया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदियानी, सद्भावना संस्था के योगेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य स्वंय सेवी संगठनों के पदाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।