मु.नगर के खुब्बापुर स्कूल की घटना बेहद निदंनीय: डॉ.अशोक मलिक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

उ.प्र.मा.वि.शिक्षक संघ ने सहायक निदेशक बेसिक को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश मान्यता विद्यालय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने आज संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक के नेतृत्व में मु.नगर के एक विद्यालय में हुई अमानवीय घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक सहारनपुर मण्डल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में डॉ. अशोक मलिक ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है, वह समाज को जोड़ने का काम करता है, तोड़ना का काम नहीं करता है। उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर के खुब्बापुर के एक स्कूल में जिस प्रकार एक वर्ग विशेष के बच्चे को अन्य समुदाय के बच्चों से पिटवाने का वीडियो वायरल हुआ है वह घोर अमानवीय है जिसकी जितनी भत्र्सना की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि संगठन इसकी घोर निंदा करता है और इस कृत्य के लिए ऐसे शिक्षक का शिक्षक समाज से बहिष्कार करता है। ऐसे शिक्षक के खिलाफ विद्यालय प्रबन्धक व जिला प्रशासन को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

जिलाध्यक्ष के.पी.सिंह, प्रभारी अजय सिंह रावत एवं महानगर अध्यक्ष गयूर आलम ने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता है। शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की घटनाएं होना बेहद निदंनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में सभी बच्चे एक समान होते हैं। किसी जाति विशेष के बच्चे के इस प्रकार की घटना मानवीय दृष्टिकोण से उचित नहीं है। इस घटना को लेकर संगठन में अत्यधिक रोष है। उन्होंने ऐसे शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से अमजद अली एड.,मनीष मंगलम, मुजाहिद नदीम, मौ.अरशद, अफनान अहमद, सेठपाल, मेहताब आलम, संजय कुमार, मौ.अहमद, डॉ. जावेद, प्रवेज, दिनेश रूपड़ी, हंस कुमार, प्रवीन गुप्ता शामिल रहे।