शहर सहित देहात में भी रहा स्वतंत्रता दिवस की धूम

बलिया ब्यूरो रणजीत बहादुर सिंह

◆ नगरपंचायत बांसडीह में चेयरमैन सुनील कुमार सिंह रेवती नगरपंचायत में चेयरमैन जयश्री पांडेय व बांसडीह इंटर कालेज में प्रबंधक संजय कुमार सिंह मुन्ना जी ने फहराया झंडा

बलिया। 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से जनपद में मनाया गया। पुलिस लाइन बलिया में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा किया गया ध्वजारोहण, सभी को दी गयी शुभकामनाएं व बधाई तथा प्राप्त पदक व प्रशस्ति-पत्र पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को प्रदान कर दी गई बधाई ।

नगरपंचायत कार्यालय पर चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने सभी सभासदों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया। बांसडीह इंटर कालेज में प्रबंधक संजय.कुमार सिंह मुन्ना जी  ने झंडा फहराया।इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार पांडेय  ने देश आजादी बनाए रखनेके लिए समयबद्धता और कर्तव्य निष्ठा बने रहने का आह्वान अध्यापक व छात्रो से किया।झंडोत्तोलन के मिष्ठान वितरण कर स्वतंत्रता दिवस को मनाया।