शिकायत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मेरी मौत होने को है,मेरे साथ मारो गि क्या,

इतना दर्द भरा है शीने में उसे कम करो गि क्या ,

मेरे हंसने पर हंसो गि मेरे रोने पर रो गि क्या ,

पास तेरे आ नहीं सकते तुम पास आओ गि क्या,

मेरी मौत होने को है मेरे साथ मारो गि क्या,

मेरे हंसने पर तेरा रोना मेरे रोने पर तेरा हंसना,

मेरे दर्द को काम करो गि क्या,

अभी तो तुझे पाया भी नहीं था ढीक से,

तुझे भुला कैसे सकते हैं,

मेरी मौत होने को मेरे साथ मरो गि क्या ,

आज कल तुम्हारे बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता,

 तुम्हें पा नहीं सकते तो क्या हुआ तुम्हारे बिना मर तो सकते हैं,

मेरी मौत होने को मेरे साथ मरो गि क्या,

 नाम -निहाल कुमार

पता-आससोल पश्चिम बंगाल