सविता समाज उत्थान सेवा समिति ने किया पुतला दहन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

फतेहपुर। सविता समाज उत्थान सेवा समिति ने पटेल नगर चैराहा पर पुतला दहन किया उसके उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सोपा गया सेन समाज के रोहित सविता सेन को जाति सूचक नाई  नाउवा एवं मंच में लाखों लोगों के बीच उसको मुर्गा बनाकर अपमानित किया गया। 

गुरु चरण शर्मा के ऊपर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई जिसमें रोहित सविता सेन पुत्र हरिओम सविता सेन निवासी बनारसी दास थाना जिला औरैया के मंच पर आशीर्वाद देने के लिए बुलाया गया था और उसे बार-बार नई नया कहकर अपमानित किया गया उसके द्वारा कहा गया कि तुमसे उच्च वर्ग के हैं। 

हम इतना ही नहीं लाखों की तादाद में जनसंख्या थी और राहुल सविता सेन को कांन पड़कर मुर्गा बनाया गया इससे वह बहुत अपमानित किया गया जिससे संपूर्ण भारत में से समाज में बहुत आक्रोश व्याप्त है की पंडोखर सरकार गुरु चरण शर्मा के ऊपर सख्त से सख्त  कार्यवाही की जाए सेन समाज आकर्षित न हो सके कार्रवाई न होने पर अन्यथा समस्त सेन समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।