पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 2 वनडे मैचों में रोहित ने शतकीय पारी खेली हैं, इस बार हैट्रिक पूरा करने उतरेंगे

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होगा। इस बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। इंडियन टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। यह मैच श्रीलंका के कैंडी स्टेडियम पर खेला जाएगा। एशिया कप में पाकिस्तान को सबसे ज्यादा खतरा सिर्फ एक खिलाड़ी से होगा। यह कोई और नहीं बल्कि भारतीय कप्तान के रोहित शर्मा हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा का एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड सबसे अच्छा रहा है।

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 73.40 की औसत से 367 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 2 वनडे मैचों में शतकीय पारी खेली हैं। वह इस बार हैट्रिक पूरा करने उतरेंगे। 2019 विश्व कप में शतकीय पारी खेलने से पहले हिटमैन ने 2018 में एशिया कप के दौरान दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे।

अगर पाकिस्तान के खिलाफ रोहित की पिछली पांच पारियों की बात की जाए तो "हिटमैन" ने साल 2019, मैनचेस्टर में 140 रन, 2018 दुबई में नाबाद 111 रन, 2018 दुबई 52 रन, 2017 ओवल में शून्य, 2017 बर्मिंघम 91 रन बनाए हैं।

साल 2016 के टी-20 फॉर्मेट सीजन में रोहित ने 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.60 की औसत और 132.69 की स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए। रोहित के बल्ले से 5 मैचों में एक अर्धशतक भी निकला। 2022 में एक बार फिर एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में ही खेला गया। इसमें रोहित ने 4 मैचों में 33.25 की बेहतरीन औसत और 151.13 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए। 4 मैचों में रोहित का एक अर्धशतक भी शामिल है।