20 सूत्री मांगों को लेकर महासभा ने सीएम को भेजा पत्रक

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 पारित करने पर उठा सवाल

आजमगढ़। अनुसुचित जाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उप्र के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय धरना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं राज्यपाल को संबोधित प्रदेश स्तरीय 20 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद व संचालन जिलामंत्री रामअवध राम ने किया।

सौंपे गए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद ने कहाकि प्रदेश सरकार द्वारा उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 पारित करके शिक्षको के सेवा सुरक्षा पर निरंतर कुठाराघात कर रही है। जिसका परिणाम है कि उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 की धारा 18 और 21 को निष्प्रभावी कर दिया गया है। जिससे शिक्षकों में अत्यधिक आक्रोश एवं असुरक्षा की भावना व्याप्त है।

 संगठन सरकार के इस शिक्षक विरोधी कृत्यों की पूरजोर निंदा करता है साथ ही चेतावनी दिया कि शीध्र ही अगर पुनः धारा 18 और 21 को पूर्व की भांति सम्मिलित नहीं किया तो संगठन अपने हक-हकूक की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहाकि पुरानी पेंंशन शिक्षकों की जायज मांग है इसे शीध्र लागू किया जाए अन्यथा हम चुप नहीं बैठेंगे।

जिला मंत्री रामअवध राम ने कहा कि शिक्षको की समस्याओं को लेकर विभागीय उदासीनता लगातार बढती चली जा रही है। आजीवन देश के भविष्य को तैयार करने वाले शिक्षकों को  लगातार विभागों का चक्कर लगवाया जा रहा है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने डीआईओएस व जेडी आजमगढ़ से मांग करते हुए कहा कि शिक्षको की हर लम्बित समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाए अन्यथा अपने हितों को लेकर शिक्षक मुखर होने को बाध्य होगा। जिला कोषाध्यक्ष हरिश्चन्द्र ने कहा कि संगठन को मजबूर न किया जाए कि हम संघर्ष करने को बाध्य हो। प्रत्येक वर्ष वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कराया जाय ताकि पदोन्नति में किसी प्रकार का विवाद न हो सके।

धरने में अमरनाथ यादव, नुरुद्दीन, राजाराम गौतम, कैलाश गौतम, दिलीप कुमार, जामवन्त निषाद, ओमकार प्रजापति, रामप्यारे राम मोहम्मद आजम संजय कुमार, गुलाब चन्द्र, अवधेश कुमार राधेश्याम राजभर, विकास कुमार कारूस, कन्हैया यादव, अनील कुमार वर्मा, जयप्रकाश, रूद्ध प्रताप भारतीय, रामआशीष कन्नौजिया, सुनील कुमार राजेश भारतीय, रामनकुल, पतिराम, महेन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, जावेद अहमद, हरेन्द्र कुमार, ओमकार भारतीय, चन्द्र प्रकाश यादव, धनश्याम प्रजापति आदि शिक्षक उपस्थित रहे।