रोजगार मेला में 11042 अभ्यर्थीयों में 646 किए गए चयनित

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

ब्यूरो / रेवती (बलिया) : कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट रेवती के परिसर में निःशुल्क रोजगार मेला  का आयोजन किया गया। जिसमें   11042 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान आठ अलग अलग कंपनियों द्वारा 646 छात्र चयनित किए गए। मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे ने किया। 

चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि श्री दूबे सहित सहायक सेवा योजन अधिकारी बलिया जय प्रकाश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू तथा विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने द्वारा अलग अलग नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दूबे ने कहा कि यह मोदी व योगी की डबल इंजन की सरकार है जो ग्राम व नगर पंचायत स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन कर अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। 

सहायक सेवा योजन अधिकारी पासवान ने कहा कि हरेक विधानसभा में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व बैरिया विधान सभा तथा बलिया नगर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा चुका है। इसके पूर्व अतिथियों का ट्रस्ट के संरक्षक अभियान तिवारी व सचिव संतोष तिवारी द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा नेता ओम प्रकाश तिवारी, ओंकारनाथ ओझा, मुकेश पांडेय, सभासद अजय वर्मा, गुड्डू तिवारी, रेवती थाना के एस एच ओ हरेंद्र सिंह सहित आस पास के थानो के पुलिस कर्मी मौजूद रहे।