नीति आयोग के सूचकांकों में सुधार लाये अधिकारी: मोनिका रानी

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

छात्र आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाये जाने के दिये गये निर्देश

बहराइच। नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार की देर शाम आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा नीति आयोग के निर्धारित सेक्टर स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, वाटर रिसोर्स, फाइनेन्सियल इन्क्ल्यूजन एवं कौशल विकास तथा आधारभूत संरचना के संकेतांकों से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने से सम्बन्धित संकेतांकों में मानक के अनुसार सुधार लाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांको की समीक्षा करते हुए पाया गया कि माह जून में 106 वीं डेल्टा रैंकिंग, स्वास्थ्य एवं पोषण सेक्टर में 14वीं, शिक्षा सेक्टर में 08, कृषि सेक्टर में 107, आधारभूत आंकड़ा सेक्टर में 83 तथा वित्तीय समावेशन व कौशल विकास सेक्टर में 112वीं डेल्टा रैंकिंग प्राप्त हुई है। स्वास्थ्य विभाग के सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि कुछ संकेतांकों के प्रगति में माह जून में सुधार आया है परन्तु डेल्टा रैंक कम हुई है। डीएम द्वारा सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन संकेतांकों का वेटेज से अधिक है ऐसे संकेतांकों को चिन्हित कर सुधार लाकर डेटा फीड कराना सुनिश्चित करें।

 जिलाधिकारी द्वारा एलडीएम जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित बैंको की बैठक कर डाटा फीड कराना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बैंक खातों में आधार सीडिंग की कार्यवाही करायी जाय। प्रधानाचार्य आईटीआई पी.के. श्रीवास्तव तथा एमआईएस मैनेजर कौशल विकास मिशन के अर्पित कटियार को निर्देश दिये गये कि मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन को डाटा फीडिंग हेतु डीएम के स्तर से पत्र भेजवाएं। एग्रीकल्चर एवं जल संसाधन सेक्टर की समीक्षा करते हुए डीएम द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये कि पशु टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति में सुधार लाया जाय। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिये गये कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति में सुधार लाकर संसोधित डाटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि ग्राम पंचायतों में विभिन्न सर्विस प्रोवाईडरो के इण्टरनेट कनेक्शन का संसोधित डेटा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने नीति आयोग से अतिरिक्त आवंटन के रूप में प्राप्त धनराशि से कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता यूपीसीडको बहराइच को निर्देश दिये गये कि स्किल डेबलपमेण्ट सेण्टर की डिजाईन तैयार कर यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ कराये। वर्ष 2022-23 में प्राप्त धनराशि से कराये जाने वाले कार्यो हेतु नामित कार्यदायी संस्था को कार्यकारी आदेश जारी करने के निर्देश दिये गये। बिन्डो-2 के अन्तर्गत प्राप्त अतिरिक्त आवंटन से कराये जाने वाले कार्य कम्प्यूनिटी लाइब्रेरी का सुदृढ़ीकरण के अन्तर्गत निर्देश दिये गये कि केडीसी बहराइच में लाइब्रेरी स्थापित करने की कार्यवाही की जाय। 

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद, पीडीडीआरडीए राजकुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम, प्राधानार्य आईटीआई पी.के. श्रीवास्तव, चिकित्साधिकारी डॉ पीयूष, डीएचआईओ बृजेश सिंह, अपर सांख्यिकीय अधिकारी तीरथ राम वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।